देवघर(DEOGHAR): झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राजेश ठाकुर द्वारा राज्य भर में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 14 से 29 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत आज 22वें जिले के दौरे पर देवघर में इनके द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. स्थानीय टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निकली प्रभात फेरी विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए अंबेडकर चौक पहुंची और अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी का समापन हुआ. इस दौरान पार्टी से सरकार में मंत्री बने बादल पत्रलेख, पार्टी नेता बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, मणिशंकर, दिनेशानंद झा सहित कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रभात फेरी के बाद परिसदन में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

महंगाई को लेकर भाजपा पर बोला हमला

संवाददाता सम्मेलन के जरिए राजेश ठाकुर ने जन जागरूकता अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि देवघर 22वां जिला है जहां इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व जहां भी आयोजन हुआ वहां अपार सफलता मिली. इससे संगठन की मजबूती में धार मिलेगी. उन्होंने कहा देश में भाजपा द्वारा नफरत का बीज बोकर महंगाई बढ़ाया जा रहा है. यही कारण है कि महंगाई अपने चरम पर है. महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार अभियान चला रही है. इसी का नतीजा है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर मामूली सी कमी की गई है. आने वाले यूपी चुनाव में महंगाई और कम कर चुनाव का लाभ उठाने की कोशिश भाजपा द्वारा किया जाएगा.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर