रांची (RANCHI) : जेपीएससी का विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है. इस विवाद में बीजेपी और कांग्रेस अब आमने-सामने आ चुकी हैं. पिछले दिनों कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब अमिताभ चौधरी जेएससीए के चेयरमैन थे तब उन्होंने इसके एजीएम बैठक से दीपक प्रकाश को बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसका बदला आज दीपक प्रकाश छात्रों को बरगला कर ले रहे हैं. ये बयान आना था कि बीजेपी का भी इस पर पलटवार आ गया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा ऐसी टिप्पणियां उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि अगर किसी कि कोई गलती नहीं है तो राज्य सरकार और जेपीएससी अध्यक्ष जांच से क्यों भाग रहे हैं, भाजपा हमेशा ही छात्रहित के साथ खड़ी रही है. और जेपीएससी मामले में भी हम छात्रों के साथ खड़े रहेंगे. सरकार को इसका जवाब देना होगा.
Recent Comments