जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : एक तरफ झारखंड में लोगों को रोज़गार नहीं मिल रहा है. वे पलायन कर रहे हैं, स्वास्थ्य,गरीबी, बेरोज़गारी ओर अन्य मुद्दों पर जहां सरकार से मदद अपेक्षित है. वहां सरकार संसाधनों का रोना रोती है और दूसरी तरफ मंत्रियों के लिए बंगला बनाने और फॉर्चूनर खरीदने का फैसला लेती है. क्या ये जनता के साथ अन्याय नहीं है? ये सवाल हम नहीं ये सवाल प्रदेश भाजपा उठा रही है.

सीएम अपने लिए भी खरीदेंगे नई गाड़ी

इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने खास बातचीत करते हुए सीएम हेमंत सोरेन से इस फैसले को बदलने की विनम्र अपील की है. बता दें कि मंत्रियों के लिए बंगले बनाने के फैसले का मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब मंत्रियों के लिए सरकार की ओर से टोयोटा कंपनी के फॉर्चूनर गाड़ी खरीदने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर विपक्ष मुखर हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल समन्वयन विभाग 11 मंत्रियों को फॉर्चूनर खरीदकर देगा. वहीं राज्यपाल और सीएम के लिए भी नई गाड़ियां खरीदी जाएंगी. कुल मिलाकर इसमें तीन करोड़ खर्च होंगे. वर्त्तमान में मुख्यमंत्री बीएमडब्ल्यू पर सवारी करते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि नई गाड़ी का मॉडल  खुद सीएम पसंद करेंगे. इस फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है. कोरोना काल के दौरान उपजे हालात में गरीबी-बेकारी से त्रस्त और स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले परेशानियों से घिरी जनता को ये खबर पच नहीं रही है. विपक्ष भी लगातार इस पर सवाल खड़े कर रहा है. 

रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर ब्यूरो हेड