धनबाद (DHANBAD) : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी में वर्चस्व को लेकर मासस और झामुमो के बीच जमकर मारपीट हुई जो खूनी संघर्ष में बदल गयी. दोनों और से कार्यकर्तओं के बीच लाठी डंडे फलसा के साथ पत्थर बाजी चली. इसमें दोनों तरफ के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए. तनाव के बाद पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. बता दे कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मासस के द्वारा शनिवार को आउट सोर्सिंग में प्रदर्शन के लिये गये थे. जहां झामुमो के समर्थक उनलोगों को आगे जाने से रोकने लगे.  जिसे लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी. देखते ही देखते लाठी डंडा चलने लगा. कुछ समर्थकों ने कुल्हाड़ी और तीर का भी इस्तेमाल किया. सारा घटना पंचेत पुलिस के मौजूदगी में हुई. मामला बढ़ता देख पंचेत ओपी प्रभारी ने घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. उसके बाद कालूबथान, गलफरबाड़ी, चिरकुंडा पुलिस और  पुलिस निरीक्षक पहुंचे.

इधर घटना को लेकर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी का कहना है कि इस घटना को लेकर पुलिस जिम्मेवार है.  इससे पहले भी घटना घट चुकी थी. झामुमो समर्थकों ने कुल्हाड़ी से वार किया. इसके कारण कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. वहीं इसको आउट सोर्सिंग प्रबंधन लोगों को लड़वा रही है. हमारे कार्यकर्ता शांति पूर्ण आंदोलन के लिये गये थे. झामुमो द्वारा सुनियोजित तरीके से मासस के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. वहीं झामुमो नेता बोदी हांसदा का कहना है कि इसके लिये पूर्व विधायक अरूप चटर्जी जिम्मेवार हैं. विस्थापित अपने हक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे हैं. अरूप चटर्जी बाहरी लोगों को यहां नियोजन दिलवाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे झामुमो किसी भी हालत में पूरा नहीं होने देगा.

रिपोर्ट: विनोद सिंह, निरसा(धनबाद)