धनबाद (DHANBAD) : पूर्व सांसद स्व. विनोद बिहारी महतो के पुत्र व पूर्व विधायक स्व राजकिशोर महतो की दो बहुओं की लड़ाई अब पुलिस थाने में पहुंच चुकी है. पारिवारिक विवाद के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. उधर शुक्रवार को पुत्रवधु विनीता सिंह ने अपनी गोतनी सोमा महतो के खिलाफ मीडिया से बातचीत कर बताया कि उसके खिलाफ फर्जी मामला दायर किया गया है. गोतनी की बातों में सच्चाई है तो पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांच लें, मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है. फर्जी तरीके से मुकदमा दायर किया गया है.
विनीता सिंह ने कहा कि इस बाबत वह भी शिकायत दर्ज करा रही है. मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर भी सारी बातों को उनके समक्ष रखेगी, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.
मालूम हो कि गुरुवार को सोमा महतो ने अपनी जेठानी विनीता सिंह समेत चार के खिलाफ दुर्व्यवहार-मारपीट तथा पानी का पाइप लाइन तोड़ने व घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. इस बाबत धनबाद थाना में लिखित शिकायत भी की गई थी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments