रांची(RANCHI): भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हेमंत सोरेन सरकार के दो साल के कार्यकाल पर जम कर निशाना साधा.उन्होंने हेमन्त सरकार को लूट और कमीशन की सरकार बताया.
भगवान भरोसे है स्वास्थ्य व्यवस्था
अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है .दो साल में सरकार कोरोना से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर कुछ नही कर पायी है.राज्य में अब तक जीनोम सिकवेंसी जांच की मशीन तक नही खरीद सकी है. उन्होंने कहा कि सरकार को जिस काम मे कमीशन मिलता है वह काम ये लोग करते है.कई जगहों पर एक्सपायर कोरोना किट मरीजों को दिया गया है.उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए सिर्फ कफन का इंतजाम किया इन दो सालों में किया है.
अंग्रेजों जैसा सरकार का बर्ताव
उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार अमर शहीदो के नाम पर सत्ता में आई थी.मगर अब यह अंग्रेजों के जैसा जनता से बर्ताव कर रही है.उन्होंने कहा कि जनता कोरोना खत्म होने के बाद सड़क पर प्रदर्शन करती नजर आएगी.
बालू और पत्थर की हो रही है अवैध खनन
उन्होंने कहा कि राज्य में कही भी बालू घाट चालू नही है ,मगर पलामू में अवैध बालू बड़े स्तर पर नदियों से निकाल कर रैक लोडिंग और ट्रक के द्वारा दूसरे राज्य भेजा जा रहा है.अगर कोई गरीब ट्रैक्टर से बालू ले जाता है तो पुलिस उन्हें पकड़ रही है मगर रैक और ट्रक उन्हें नजर नही आरहे है.यह सब सरकार के देख रेख में हो रहा है. दो सालों में 100 करोड़ से अधिक रुपया हेमंत सोरेन ने जेब में रखने का काम किया है
मुखिया से कमीशन लेकर पंचायत चुनाव को टाल रही है सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार पैसे का रोना रोकर पंचायत चुनाव को टाल रही है.मगर सच यह है कि झारखंड के सभी पंचायत के मुखिया से छः माह के कार्यकाल बढ़ाने का 15 से 20 हजार रुपए हेमन्त सरकार ने इकट्ठा कर चुनाव को टाला है.
गाड़ी और बंगला के लिए है पैसा
उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार के पास गाड़ी बंगला के लिए पैसा है .मगर राज्य के विकास के लिए नही.उन्होंने कहा कि झारखंड को भजपा ने जहाँ छोड़ा था दो साल में एक कदम भी आगे नही बढ़ा.
संजु प्रधान की हत्या पर मुह से नही निकला एक शब्द
सिमडेगा में संजू प्रधान की भीड़ द्वारा पिट कर अधमरा कर आग लगा कर हत्या मामले में हेमन्त सोरेन के जबान से एक शब्द नही निकला, मगर धनबाद में मार पीट की घटना पर तुरंत ट्वीट किया.संजू प्रधान को न्याय के लिए भाजपा सड़क से दिल्ली और कोर्ट तक आवाज़ बुलंद करेगी. उन्होंने घटना की CBI जांच ,मुआवजा और पत्नी को नौकरी की मांग किया है.
प्रचार -प्रसार की है सरकार
उन्होंने कहा हेमन्त सरकार ट्विटर और पोस्टर तक ही सीमित है राजधानी रांची से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में सिर्फ पोस्टर और बैनर नजर आता है.सरकार करोड़ो रूपये सोशल मीडिया पर खर्च कर रही है.
मधु कोड़ा सरकार के जैसा लूट
उन्होंने कहा कि जैसे कांग्रेस और राजद मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बना कर लूट की ऐसी कथा रची जिससे झारखंड के नाम देश में बदनाम हुआ .वैसे ही हेमन्त सरकार भी लूट कर चुनाव के लिए पैसा इकट्ठा कर रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments