धनबाद(DHANBAD) | झारखंड स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के जल्द ठीक होने के लिए धनबाद में आज हवन -पूजन किया गया. बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता प्रभात सुरोलिया के द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए अर्चना की गई. पांच पुरोहितो ने पूरे विधि- विधान से अनुग्रह नगर स्थित हनुमान जी के मंदिर मे हवन एवं पूजा अर्चना की. प्रभात सुरोलिया ने कहा कि बन्ना गुप्ता जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर अपने कार्य पर लौटे , यहि प्रभु से विनती है. बन्ना गुप्ता की अभी प्रदेश को जरुरत है. उनकी कार्यकुशलता के कारण हमलोग कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर को बहुत ही बेहतर तरीके से मात दिये थे. इस बार भी तीसरी लहर पर भी काबू पा लेंगे. पुरोहित गणेश पांडे, गिरेंदर् पांडे, अनुरूध पांडे, सौरव पांडे, अजय पांडे, निर्मल पोद्दार, मनोज चाँदवासिया, अनूप , गुड्डू श्रीवास्तव , शंभु सहित कई लोग इसमें शामिल थे.
रिपोर्ट ;अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड
बन्ना गुप्ता के ठीक होने के लिए धनबाद में हवन -पूजन

Recent Comments