रांची(RANCHI): झामुमो नेता सुप्रियो भटाचार्य ने केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रघुवर दास पर निशाना साधा.वही सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले पर भी जवाब दिया.  उन्होंने कहा कि रघुवर झामुमो सरकार पर बयान दे रहे है कि हमने कुछ नही किया.उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान हमारी सरकार ने दीदी किचन और थाना के माध्यम से भूखे लोगो को खाना खिलाने का काम किया क्योंकि कोई भूख से मर जाए ऐसी सरकार हमारी नही है.उन्होंने कहा कि अभी राज्य संतोषी को भुला नही है जो भात भात कर मर गयी.रघुवर राज्य में 26 भूख से मौत ,16 किसान ने आत्म हत्या किया और 18 मौत लींचिंग के वजह से हुई  है.उन्होंने कहा कि रघुवर दास पांच सालों में सिर्फ हाथी उड़ाने में 22 हजार करोड़ रुपए बर्बाद किया है. रघुवर दास ने पथलगडी को देश द्रोह बताया ,महारहदा में गोलीया  चलवाई,हजारीबाग और जमशेदपुर कोर्ट में हत्या हुई .ऐसी सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री हमारे दो वर्ष के कार्यकाल का तुलना  कर रहे है.उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने सोच समझ कर रघुवर दास को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.अगर रघुवर को केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली नही बुलाया तो 30 वर्षों तक झारखंड में भाजपा सत्ता में वापस नही आ पाएगी.

जांच हो जाये तो जेल जाएंगे रघुवर
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में जिस तरह से कंबल ,वर्दी, चावल  घोटाला और चार हजार करोड़ का डैम उद्धघाटन से पहले ही बह गया.  कोरोना का काल नही आता तो अब तक सभी की जांच हो गयी होती  और रघुवर को जेल जाना पड़ सकता था.

सिमडेगा मामले को उछाल रही है भाजपा

उन्होंने कहा कि भाजपा सिमडेगा मॉब लींचिंग मामले को उछाल जा रहा है.पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है.उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दिन भर उनके परिवार के लोगो से मिल रहे है उनके कहने पर ही कांग्रेस विधायाक का नाम इस मामले से जोड़ा जा रहा है.उन्होंने सीबीआई जांच की मांग पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि देश में सीबीआई क्या कर रही है यह किसी से छुपा नही है.

शराब बंदी चाहती है झामुमो
उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी के लिए वह मुख्यमंत्री से बात करेंगें. उन्होंने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और पार्टी के संविधान में यह है कि राज्य में पूरी तरह शराब बंद हो.

रिपोर्ट:समीर हुसैन, रांची