टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आजाद पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि सपा और आजाद पार्टी का गठबंधन नहीं होगा. शनिवार को लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए  चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश यादव को दलितों की आवश्यकता नहीं है.चंद्रशेखर ने बताया कि वे खुद के दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए वे  लगातार कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि  40 दिनों से कोशिश करता रहा लेकिन अखिलेश यादव से कोई जवाब नहीं मिला. कल तक जब उनसे कोई जवाब नहीं मिला तो हमारा विश्वास टूट गया. उन्हें दलितों की जरूरत नहीं है. उन्हें बधाई.

अखिलेश यादाव ने दलितों का किया अपमान

चंद्रशेखर ने आगे कहा कि वे पिछले 6 महीने से बहुजन समाज को एक करने की कोशिश में लगे रहे तब जाकर बहुजन समाज एक हुआ है. इसे लेकर वे लगातार अखिलेश यादव से मिलते रहे. अखिलेश यादव से लंबी बातचीत चली. उन्होंने कहा कि उनके बहुजन समाज के लोगों को डर था कि उनके नेता भी सपा के साथ रहे.  लेकिन अब लगता है कि अखिलेश को दलितों की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. अखिलेश यादव ने बहुजन समाज का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा दलितों को छलती है ठीक उसी तरह समाजवादी पार्टी भी वही काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा भाजपा के ट्रैक पर ही आ गई है.