धनबाद(DHANBAD): जिला इंटक के पूर्व अध्यक्ष अभिजीत राज प्रदेश युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं. आज अभिजीत के दिल्ली से धनबाद लौटने पर धनबाद स्टेशन के साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. अभिजीत राज ने मीडिया को बताया कि जिस तरह से कांग्रेस नेतृत्व ने मुझे युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है, निश्चित ही मैं कार्यकर्ताओं के उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. अगले तीन साल के कार्यकाल में उनकी कई प्राथमिकताएं हैं. इसमें झारखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर दिलवाना भी शामिल है. झारखंड में बेरोजगार युवा जो इस वक्त पलायन कर रहे हैं, उन्हें उचित रोजगार की व्यवस्था सरकार के माध्यम से कराने की पहल करूंगा. इसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष युवाओं के मुद्दे को पहुंचाऊंगा. आने वाले समय में युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता शहर हो या गांव, हर कस्बे में जाकर लोगो की मदद करेंगे. अभिजीत राज ने अंत में कहा कि वे लोगों का दिल जीतेंगे.
चुनाव में मिले 81551 वोट
प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हुई ऑनलाइन वोटिंग में उन्हें सबसे अधिक 81551 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर अभिनव सिद्धार्थ रहे, उन्हें 64106 वोट मिले हैं जबकि तीसरे स्थान पर निशा कुमारी भगत (15784 वोट) और चौथे स्थान पर उज्ज्वल प्रकाश तिवारी को 6732 वोट मिले हैं.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्युरो हेड(धनबाद)
Recent Comments