टीएनपी डेस्क (TNP DESK) विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली सूची का इंतजार किया जा रहा है. कांग्रेस और रालोद सपा की एक-एक सूची पहले ही आ गई है. ऐसे में उम्मीद है कि शनिवार शाम तक भाजपा की करीब 172 नामों की सूची जारी हो जाएगी. सियासी गलियारों में चर्चा के अनुसार आइए उससे पहले ही उम्मीदवारों और उनकी संभावित सीट पर डालें एक नजर...

अयोध्या से योगी, मथुरा से श्रीकांत
चुनाव के शुरुआती दिनों से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि योगी मथुरा, अयोध्या या गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ सकते हैं. अब मिली जानकारी के अनुसार योगी अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे. मथुरा से श्रीकांत शर्मा चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि श्रीकांत राज्य सरकार में मंत्री हैं. दरअसल गोरखपुर में योगी की अच्छी पैठ है. ऐसे में अयोध्या से उन्हें उतार कर भाजपा एक बेहतर संदेश देना चाहती, वहीं मथुरा से उनके नहीं लड़ने पर श्रीकांत को सीट नहीं छोड़नी पड़ेगी.

कल्याण  सिंह के पोते भी मैदान में

कल्याण सिंह के पोते  को अतरौली से टिकट दिया जा सकता है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के नोएडा से खड़े होने की उम्मीद है.

इनकी उम्मीदवारी यहां से

मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, खुर्जा से मीनाक्षी सिंह, हापुड़ से विजयपाल, मोदी नगर से डॉ मंजू सिंह, साहिबाबाद से सुनील कुमार शर्मा, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ शहर से सुनील भराला, आगरा उत्तर से पुरुषोत्तम खंडेलवाल के खड़े होने की उम्मीद है.