रांची(RANCHI): आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव् शरण भगत  ने आजसू कार्यालय में प्रेस वार्ता कर झारखंड के विभिन्न जिला कमिटी में बदलाव की घोषणा किया. वही हेमंत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पर भी निशान साधा. उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी ने 2022 को संघर्ष वर्ष घोषित किया है.जिसमे पार्टी ने एक लाख सक्रिय सदस्य और दस लाख सामान्य सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का विस्तार बंगाल और उड़ीसा में भी किया गया है. उड़ीसा पंचायत चुनाव में भी आजसू ने अपना उम्मीदवार उतारा है.वहीं  उन्होंने बताया कि कई जिले की कमिटी में बदलाव किया गया है.पहले वाली कमिटी को केंद्रीय कमिटी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पार्टी का केन्द्रीय महाधिवेशन भी आयोजन किया जाएगा.  

दो साल में ट्वीटर पर 1300 करोड़ खर्च किया

उन्होंने कहा कि सरकार में ट्वीटर पर 1300 करोड़ रुपये खर्च कर भी फॉलोवर्स नही बढ़ा सकती. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ पोस्टर बैनर की हो गयी है. सरकार सिर्फ प्रचार प्रसार में पैसा बर्बाद कर रही है.  

आपकी सरकार आपके द्वारा फेल

आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि शिविर बस दिखावे का लगा था. किसी भी पंचयात में एक भी आवेदन का निष्पादन नहीं हो सका है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग आवेदन लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. इस कार्यक्रम में जितना खर्चा सरकार ने किया उतने में कितने गरीब का भला हो जाता.

जिला अध्यक्ष  और अन्य पदाधिकारियों का नाम

जिला अध्यक्ष रांची संजय महतो ,गुमला दिलीप साहू (कार्यवाहक पदाधिकारी )  ,लोहरदगा ओम भारती ,खूंटी मसिहचरण पूर्ति(कार्यवाहक पदाधिकारी ) ,सिमडेगा धर्मेन्द्र पांडे (कार्यवाहक पदाधिकारी ),रामगढ़ दिलीप दांगी,हजारीबाग विकास राणा ,बोकारो सचिन महतो ,धनबाद सदानंद महतो ,चतरा चंद्रदेव साहू ,गिरीडीह गुड्डू यादव ,पूर्वी सिंहभूम कन्हैया सिंह ,पश्चिमी सिंहभूम राम लाल मुंडा ,सरायकेला खरसांवा सचिन महतो ,दुमका सुजीत मुर्मू ,जामताड़ा राजेश कुमार महतो ,देवघर ध्रुव शाह(कार्यवाहक पदाधिकारी )   ,साहेबगंज चतुरानंद पांडे ,पाकुड़ आलमगीर आलम ,लातेहार अमित पांडे (कार्यवाहक पदाधिकारी )  ,गढ़वा दिलीप चौधरी के नाम शमिल है.         

रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची