रांची(RANCHI)- झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अविनाश पांडे को झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया है.मंगलवार की देर शाम को राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.बता दें कि पिछले 5 वर्षों से झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने मंगलवार को अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंप दिया था.महज इस्तीफा सौपने के कुछ ही घंटों के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली थी.आरपीएन सिंह यूपी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक लिस्ट के अलावा झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का पद संभाल रहे थे.जानकारी के मुताबिक बता दें कि आरपीएन सिंह के अचानक कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस ने आनन-फानन में यह फैसला लिया है.कई नामों पर काफी विमर्श करने के बाद अविनाश पांडे के नाम पर सहमति बनी है.अविनाश पांडे राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं.कांग्रेस में उन्हें पूर्व में राष्ट्रीय महासचिव का भी दायित्व सौंपा गया था. फिलहाल अविनाश पांडे कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं.
रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments