लोहरदगा (LOHARDAGA) - पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और भाजपा की टिकट से लोहरदगा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सुखदेव भगत की कांग्रेस पार्टी में वापसी की सुगबुगाहट तेज हो गई है. वहीं उनके पुराने विरोधी माने जाने वाले लोहरदगा विधानसभा के विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने इस पर कहा कि वे इस पूरे मामले पर कोई कॉमेंट नहीं करेंगे. इन्होंने कहा कि सुखदेव भगत किस पार्टी में रहे यह उनका व्यक्तिगत मामला है. इस पूरे मामले में वह कुछ भी नहीं कहेंगे, क्योंकि ये उनका फैसला है. सुखदेव भगत के कांग्रेस में वापसी के सवाल पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने एक सिरे से कोई ठोस जवाब देने से इंकार कर दिया.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments