रांची(RANCHI): झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के रांची पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. अविनाश पांडे के झारखंड प्रभारी बनने के बाद पहली बार रांची आने पर मोरहाबादी स्थित गीतांजलि बैंकट में अभिनंदन सह सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया. अभिनंदन समारोह में झारखंड प्रभारी का नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया.बैठक में झारखंड के सभी बड़े नेता ,सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड के लोगों में स्वतंत्रता सेनानियों का DNA है. उन्होंने कहा कि आपस में लड़ाने वाली पार्टी को झारखंड के लोगों ने आईना दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा. कार्यकर्ता से ही सरकार बनती है. उन्होंने कहा कि झारखंड के 81 विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा. जिससे आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में झारखंड से अधिक सीट कॉंग्रेस जीत सके.
उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा कहा कि देश के सामने चुनौती है,जनता अपने विधायक को चुन कर भेजती हैं लेकिन भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर सरकारी एजेंसियों का फायदा उठा कर बहुमत विधायक को मिला कर अपनी सरकार बना लेती है. जिससे जनता ठगी महसूस करती हैं.उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा ने यह चाल चल कर सरकार गिराने का प्रयास किया था. लेकिन सफल नहीं हुए.
उन्होंने बताया कि झारखंड के सभी जिला के अध्यक्ष और पदाधिकारियों से एक एक कर उनकी बात सुनी जाएगी.उन्होंने कहा कि सरकार से बेहतर समन्वय के लिए भी वह कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कॉंग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों के कार्य को सराहा उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया है. मौके पर कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता ,रामेश्वर उराव ,आलमगीर आलम,बादल पत्रलेख के अलावा बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments