देवघर(DEOGHAR): झामुमो पार्टी की स्थापना 1972 में 2 फरवरी को हुई थी. पार्टी अपना स्वर्णिम वर्ष मनाने जा रही है. देवघर में पार्टी का 43वां स्थापना दिवस आर. मित्रा स्कूल परिसर में मनाया जाएगा. इसकी सफलता को लेकर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने देवघर में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिया. केंद्रीय प्रवक्ता ने संगठन मजबूती को लेकर आवश्यक टिप्स भी दिए. देवघर जिला में 3 विधानसभा सीट है. इसमें से केवल एक सीट पर झामुमो का कब्जा है. बाकी बचे दोनों सीट पर कब्जा के लिए विशेष नीति बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को उन्होंने कहा है. आगामी चुनाव में जिले भर में झामुमो का झंडा फहराने के लिए कार्यकर्ता और नेताओं को अभी से ही कमर कस लेने का निर्देश दिया गया.

सांसदों का नहीं मिल रहा सहयोग

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कोविड काल मे भी हेमंत सोरेन की सरकार राज्य को विकास के पथ पर ले जा रही है. लेकिन राज्य के 16 में से 14 सांसद भाजपा के हैं, फिर भी उनके द्वारा सहयोग नही किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड से दो-दो केंद्रीय मंत्री बने हैं लेकिन राज्य का हक़ केंद्र सरकार से दिलाने की पहल तक नही कर रहे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कोविड की वजह से पूर्ण तो नहीं लेकिन आगामी दो माह में उचित बजट की राशि खर्च हो जाएगी. परिसदन में केंद्रीय प्रवक्ता के साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर