दुमका ( DUMKA) - झारखंड मुक्ति मोर्चा का 43वां झारखंड दिवस कल, गांधी मैदान में तैयारी पूरी, कर ली गई है.  सीएम हेमंत सोरेन और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन  संबोधित करेंगे. 2 फरवरी को दुमका में झामुमो द्वारा झारखंड दिवस मनाया जाता है. झारखंड दिवस का आयोजन कल होगा. कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित है. कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज शाम सीएम हेमंत सोरेन और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन इस कार्यक्रम में शिरकत करने डुमका पहुंच चुके हैं. कल गांधी मैदान से 43वां झारखंड दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
दरअसल, दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा 2 फरवरी को प्रमंडल स्तरीय झारखंड दिवस का आयोजन होता है. जिसमें संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों के पूर्व तथा वर्तमान विधायक, सांसद के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी शामिल होते थे. लेकिन पिछले वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए कार्यक्रम संक्षिप्त किया गया है. इस वर्ष भी जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. विधायक बसंत सोरेन ने कहा कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन होगा.