बोकारो (BOKARO) - गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने बीते दिनों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा दिए गए बयान को लेकर कथारा अतिथि भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस मौके पर विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने शिक्षा मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने वर्त्तमान सरकार और उनके मत्रियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता इनके कार्यों से काफी हताश और निराश है. मौके पर विधायक ने सरकार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 1932 के खतियान के अनुसार सरकार 5000 लोगों की नियुक्ति जरूर करे, लेकिन उसमें 27 %  आरक्षण क्षेत्रीय लोगों को दें. साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया खत्म करने से पहले झारखंड में भोजपुरी, मगही और अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा की सूची से बाहर करने का भी काम करें. सरकार के ऐसा नहीं करने पर आजसू पार्टी और कार्यकर्ताओं द्वारा 24 मार्च को विधानसभा का घेराव करने के साथ ही सभा में हंगामा किया जायेगा.

फीस वापसी  का मुद्दा

प्रेस वार्ता में डॉ लम्बोदर महतो ने कोरोना काल के दौरान छात्रों और अभिभावकों को होने वाली परेशानियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाले बजट सत्र में आजसू पार्टी द्वारा छात्रों की फीस वापसी को लेकर भी मुद्दा रखा जायेगा ताकि छात्रों और अभिभावकों को थोड़ी राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब पढ़ाई ही नहीं हुई तो छात्रों और अभिभावकों से किस बात की फीस वसूली गयी. वर्त्तमान सरकार इस को लेकर भी नाकाम ही साबित हुई है. लेकिन आजसू पार्टी हमेशा राज्य की जनता के हितों के लिए कार्य करती रहेगी.

रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो (गोमिया)