लोहरदगा (LOHARDAGA) - पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत पार्टी में वापसी के बाद बुधवार को पहली बार नगर के सोमवार बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. बता दें कि वह अपने आवास से पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद पार्टी के कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के चौखट को प्रणाम करते हुए प्रवेश किया. मौके पर सुखदेव भगत के समर्थकों ने जमकर “देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया” का नारा लगाया.
गुटबाजी का असर
सुखदेव भगत के अभिनंदन समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव के गुट के लोग नहीं दिखाई दिए. हालांकि कांग्रेस कार्यालय के समक्ष लगाए गए पोस्टर में मंत्री रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का फोटो नहीं होने के मामले में सुखदेव भगत ने कहा कि वो मेरे दिल में हैं. पोस्टर से फ़र्क नहीं पड़ता है. ऐसे में कांग्रेस कार्यालय में गुटबाजी का असर देखने को मिला.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments