रांची(RANCHI) कांग्रेस प्रभारी के झारखंड दौरे के बाद पार्टी के नेता और मंत्री संगठन को मजबूत और लोगों की समस्याओं का निष्पादन करने में लग गए हैं. कांग्रेस कोटे के मंत्री झारखंड के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. वहीं प्रदेश कार्यालय में हर शनिवार को एक मंत्री जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. बुधवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
प्रेस वार्ता में विधायक दल नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी के दौरे के दौरान पार्टी के विधायक,मंत्री और नेताओं को कई दिशा निर्देश दिया था. उसी को पालन करने को लेकर कांग्रेस कोटे के मंत्री विभिन्न जिलों में हर माह जनता दरबार का आयोजन करेंगे. जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सकें. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी भी मजबूत होगी और जनता का काम भी हो पाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसी अफवाह फैल रही है कि कांग्रेस का सरकार के साथ समन्वय नहीं बन रहा है. ऐसी अफवाह से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार और कॉंग्रेस के साथ अच्छा संबंध है. सब मिल कर विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भाषा विवाद ,JPSC,JSSCऔर सहायक पुलिस कर्मियों के मामले पर मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
पंचायत चुनाव जल्द होगा
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर हमारे तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना के वजह से थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन हमें जनता का भी ख्याल रखना है. ऐसी महामारी में चुनाव संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि अब सब धीरे धीरे सामान्य हो रहा है.हम चुनाव कराने को तैयार है,चुनाव आयोग जब चुनाव की तरीख की घोषणा कर दें.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मंत्री के विभिन्न जिलों में जाने से कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ेगा,जिससे पार्टी को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को मंत्री बादल पत्रलेख गढ़वा जिले के दौरे पर गए है. वहां कांग्रेस जिला कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारी को ऑन स्पॉट समस्या का समाधान करने का निर्देश देंगे. जिससे ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान हो सकें. कांग्रेस संगठन मजबूती को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. जिससे आगामी चुनाव में पार्टी को फायदा होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक एक कार्यकर्ता की बात सुनी जाएगी और उनके समस्यों का पार्टी के पदाधिकारी निदान करेंगे.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments