दुमका (DUMKA) – दुमका के ऐतिहासिक गांधी मैदान में  2 फरवरी को झामुमो द्वारा झारखंड दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन, स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन के साथ संथाल परगना के तमाम विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इन्होंने  गांधी मैदान से 43वां झारखंड दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.

कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान

कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने अपने संबोधन में हेमंत सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां रखी. वहीं विधायक बसंत सोरेन ने अपने भाषण में जिला में हाई कोर्ट स्थापना और स्वास्थ्य व्यवस्था जैसी ज्वलंत मुद्दों को सबके सामने रखा. जामा विधायक सीता सोरेन ने भी अपने सम्बोधन में जिला के कुछ समस्या के बारे में चर्चा करते हुए उनके समाधान की बात रखी. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में पूर्व सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कुछ मुद्दों पर केंद्र सरकार की सराहना भी की. कोरोना काल के दौरान वर्त्तमान सरकार द्वारा लोगों के बीच जीवन और जीविका के तहत चलाई गई योजना और कार्यों का बखान किया.

जिला स्तर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा हर साल 2 फरवरी को प्रमंडल स्तरीय झारखंड दिवस का आयोजन होता है. जिसमें संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों के पूर्व और वर्तमान विधायक, सांसद के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी शामिल होते थे. लेकिन पिछले वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए कार्यक्रम संक्षिप्त किया गया है. इस वर्ष भी जिला स्तर पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका