गुमला (GUMLA) - बीजेपी के राज्य सभा सांसद सह बीजेपी के एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव  इन दिनों गुमला के दौरे पर है. उन्होंने thenewspost से विशेष बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर बोलें. एक ओर जहां उन्होंने बीते दिनों पेश किए गए केंद्रीय बजट को पूरे देश की वर्तमान परिस्थिति  के साथ ही भारत को मजबूत करने वाला बजट बताया, वहीं उन्होंने कहा कि इस बजट से देश के विकास की गति में तेजी आएंगी. मौके पर उन्होंने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजना पहुंचे और लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने औऱ रोजगार के अवसर बढ़ाने को देखते हुए बजट बनाया गया है.

चिंता का विषय

मौके पर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए समीर उरांव को बताया गया कि सूबे में लगातार मजदूरों को दूसरे राज्य में बंधक बनाने और गरीबी के कारण बच्चों को बेचने का मामला आ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर केंद्र सरकार काफी चिंतित है. इस लिए उन लोगों का प्रयास है कि ग्रामीणों को उनके गांव घर में ही रह कर कुछ कमाई हो सकें. इस दिशा में कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि लोगों को रोजगार के लिए पलायन करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. वहीं जिला में बाईपास सड़क का निर्माण बीते आठ वर्षों से लटके होने की बात पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसको लेकर राशि सहित अन्य सभी आवंटन कर दिया है. लेकिन सूबे की सरकार और उनके प्रशासनिक पदाधिकारी की निष्क्रियता के कारण काम नहीं हो पा रहा है, जो कि चिंता का विषय बना हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि जिस दिन सूबे की हेमन्त सरकार इसे पूरा करवाने में असमर्थन जता देगी, उन दिन केंद्र सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए काम करेंगी.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला