दुमका ( DUMKA) - भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आज दुमका में प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के 26 महीने बीत गए. उन्होंने कहा कि सरकार से आम लोगों की जो अपेक्षाएं होती है वह है कानून व्यवस्था ठीक हो ताकि लोग भयमुक्त वातावरण में रह सके, रोजगार कर सकें. लेकिन आज पूरे प्रदेश में चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण के साथ-साथ बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं रही. छोटी छोटी बच्चियां दुष्कर्म और हत्या की शिकार हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में सरकार ने मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाई, लेकिन उसके बाद लगातार मॉब लिंचिंग की घटना हो रही है. सिमडेगा में पुलिस के समक्ष दलित नौजवान को पकड़कर घर से निकाला गया और मार कर आग लगा दी गई. दो थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बनी रही. दूसरी घटना बरही की है जहां रुपेश पांडे नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पुलिस इसे मॉब लिंचिंग मानने के लिए भी तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पुलिस बरही की घटना में 27 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करती है जिसमें 2 दिनों पूर्व तक 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई इसके बावजूद पुलिस इसे मॉब लिंचिंग मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पूरे प्रदेश में उग्रवादी घटनाएं बढ़ गई. हालात देखकर तो यही कहा जा सकता है हेमंत सोरेन सरकार या तो अपराधियों से डरी हुई है या फिर अपराधियों से घिरी  हुई है. पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. बगैर रुपैया दिए किसी विभाग में काम नहीं हो रहा है. चारों तरफ लूट मची है और आश्चर्य की बात तो यह है कि सरकार के संरक्षण में लूट हो रही है. कोयला बालू, लोहा के बाद अब जमीन की भी लूट हो रही है.