गोड्डा (GODDA) - गोड्डा के किसान भवन में मीडिया से बात करते हुए बुधवार को बोरियो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया. लोबिन ने तल्ख तेवर में कहा कि गुरुजी के अलावा किसी को भी नेता नहीं मानते हैं.
लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन पर और उनकी कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा. सरकार द्वारा खुद शराब बेच कर राजस्व बढाने का कानून के प्रस्ताव को उन्होंने बिल्कुल गलत बताते हुए कहा कि हेमंत सरकार अगर पार्टी और गुरुजी (शिबू सोरेन) के सिद्धान्त के खिलाफ अगर कोई नया कानून या नियम बनाती है तो उसका समर्थन नहीं किया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने राज्य के सभी विधायकों और नेताओं को पत्र लिखा है. लेकिन इसके बावजूद अगर सरकार शराब बेच कर राजस्व बढ़ाने का काम करती है, तो उस पर कुछ कहा नहीं जा सकता. झारखण्ड में अगर सरकार को राजस्व बढ़ाना ही है तो उसके लिए यहां और भी कई विकल्प हैं, जिसमें बालू, कोयला, तांबा शामिल है.
हेमंत को नहीं शिबू को मानते हैं अपना नेता
मीडिया से बातचीत के दौरान झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि उनकी पार्टी हेमंत सोरेन को नहीं बल्कि शिबू सोरेन को अपना नेता मानती है. इसलिए वे लोग शिबू सोरेन के बताए सिद्धांतों के अनुसार ही काम करना पसंद करेंगे. शराब बेच कर राजस्व बढ़ाना गुरुजी के सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि अगर वे राज्य और राज्य के लोगों के हित के लिए काम करना चाहते हैं तो शिबू सोरेन के बताए हुए सिद्धांतों के अनुरुप ही काम करें, जिसमें सभी का भला होगा.
रिपोर्ट : अजीत कुमार सिंह, गोड्डा
Recent Comments