रांची (RANCHI) : लालू यादव के निर्देश पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने झारखंड राजद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हुसैनाबाद के पूर्व विधायाक संजय सिंह यादव को नियुक्त किया है. दो महीने से भंग पड़ी पार्टी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने जाने के बाद गति मिलने की उम्मीद है.
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद संजय सिंह यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत करना प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक कमिटी का विस्तार किया जाएगा. कहा कि जल्द ही सभी जिला के नेताओं के साथ बैठक कर 20 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करने का दिशा निर्देश देंगे. लालू यादव ने कई दिशा निर्देश दिए हैं. उनकी बातों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे,और आगामी चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ वापसी करेगी. वे भाषा विवाद पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे. उन्होंने एक लाइन में कहा कि सरकार इस मामले में अलग रहे तो ही सही रहेगा.
रिपोर्ट : समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments