गोड्डा(GODDA): गोड्डा जिले से महगामा विधानसभा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह झारखंड सरकार द्वारा राज्य के स्कूल से ही 10 वीं और 12वीं पास करने वाले को नौकरी देने की बात पर सहमत नही हैं. दोपहर बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंची, दीपिका पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो इससे इतेफाक नही रखती. वो चाहती हैं कि इस मसले का हमेशा के लिए समाधान निकले.
बिहार के सीमावर्ती जिले में होगी ज्यादा परेशानी
दरअसल, इस विवाद ने उस वक्त जन्म लिया जब से झारखंड सरकार ने नियुक्ति नियमावली में संशोधन करते हुए कहा कि झारखंड में उन्हीं को नौकरी मिलेगी, जिन्होंने यहां से मैट्रिक और इंटर पास किया होगा. गोड्डा का उदाहरण देते हुए जब विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गोड्डा में मैट्रिक तक तो कम से कम ठीक है, मगर इंटर स्तरीय बेहतर शिक्षा के कोई विकल्प यहां मौजूद नही हैं जिससे बच्चे पड़ोसी राज्य बिहार जाने को मजबूर होते हैं. इस पर विधायक ने कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड व छत्तीसगढ़ जिले की नियमावली को मंगवाया है, उसका गहन अध्ययन करने के बाद सरकार के पास प्रस्ताव रखा जाएगा. इस प्रस्ताव को पार्टी के शीर्ष नेताओं और मुख्यमंत्री को देकर समाधान निकालने का वे प्रयास करेंगी.
Recent Comments