हजारीबाग (HAZARIBAG) - हजारीबाग के बरही में रूपेश हत्याकांड मामले में अब राजनीति तूल पकड़ती जा रही है. 18 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश भी रांची से बरही के लिए रवाना हुए थे. लेकिन इस बीच पुलिस प्रशासन ने सरई थाना क्षेत्र के 15 माइल के पास उनके काफिला को रोक दिया. उन्हें 144 का हवाला देते हुए नेशनल हाईवे के किनारे बैठा दिया गया है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी में काफी आक्रोश नजर आ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के रोके जाने के बाद सांसद जयंत सिन्हा, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच चुके हैं.

यह है मामला

इस मामले में दीपक प्रकाश ने कहा है कि रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाने के क्रम में मुझे सरकार के इशारे पर हजारीबाग सीमा पर ही रोक दिया गया है. लेकिन मौनी सरकार यह कान खोलकर सुन लें कि जब तक न्याय नहीं  होगा, तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा. हेमंत सरकार अपनी तुष्टिकरण नीति के बाद अब तानाशाही नीति पर उतर आई है.  

रिपोर्ट : राकेश कुमार, हजारीबाग