धनबाद(DHANBAD) -  धनबाद के कांग्रेस नेता अशोक कुमार उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में प्रचार के बाद धनबाद लौटे गए. धनबाद लौटने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. द न्यूज पोस्ट से बातचीत के दौरान अशोक सिंह ने दावा किया कि उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस  की ही सरकार बनेगी. उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने भेल रानीपुर विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता के साथ मिल कर सघन जनसंपर्क किया था. भेल रानीपुरमें पिछले साल से भाजपा का राज है. मौके पर कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यहां भी अब कांग्रेस की जीत होगी.    

कार्यकर्ताओं का जताया आभार

वहीं धनबाद के बैंक मोड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किये जाने से गदगद अशोक कुमार सिंह अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता AICC कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि कुंभ की नगरी हरिद्वार और मां गंगा के आशीर्वाद से उन्हें उत्तराखंड भेल रानीपुर के विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रचार कोऑर्डिनेटर बनाया गया.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद