धनबाद (DHANBAD) - बरवाअड्डा किसान चौक का आज स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया. 1993 में बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मूर्ति का अनावरण किया था. इसे लगाने का श्रेय केसका गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता स्व.रंजीत सिंह को जाता है. कार्यक्रम में धनबाद के सांसद पीएन सिंह ,बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. सांसद पीएन सिंह ने बोलते हुए झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार से जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. वही, बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि आज वह इस मंच से मजदूर -किसानों को आह्वान करते हैं कि केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं हैं ,उसका पूरा-पूरा लाभ लें ,कार्यकर्ताओं को भी उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने मैं मदद करनी चाहिए. रंगदारी के मुकदमे के संबंध में कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है और उन पर रोज कुछ ना कुछ मुकदमे किए जाते है. कुछ लोग कहते हैं कि उन पर ढेर सारे मुकदमे हैं तो मैं कहता हूं कि कोई मुकदमा नहीं है. न्यायालय से मुझे सभी मुकदमों में न्याय मिला है -मैं गांव में कोयला चोरी के लिए उद्योग नहीं लगाने दूंगा ,राजगंज थाने में उनके ऊपर दस लाख रुपए रंगदारी मांगने का जो केस हुआ था ,उसके संबंध में वह बोल रहे थे.
Recent Comments