जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) -  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भतीजी के विवाह समारोह में हिस्सा लेने एक दिवसीय जमशेदपुर दौरे पर आए भाजपा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का आगमन शनिवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में हुआ. कार्यालय पहुंचने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला, अंगवस्त्र व पुस्तक भेंटकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया. 

 कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह

 मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह हो गयी है. पूरे राज्य में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं से अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं तो अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड बढ़ते अपराध की दृष्टि से देश की राजधानी बनने की ओर अग्रसर है। पूरे देश में औसतन हत्या का प्रतिशत 2.1 है तो वहीं झारखंड का आंकड़ा 5.7 प्रतिशत है. राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. बीते दो वर्षों में 3266 महिलाओं के साथ बलात्कार एवं उत्पीड़न की घटना हुई है. उन्होंने बढ़ते उग्रवादी घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि उग्रावाद, गांव, कस्बा, शहर से निकलर राजधानी रांची तक अपने पांव पसार चुका है. अब रात में अब एक जिले से दूसरे जिले के सफर में भी जान-माल का डर सताने लगा है है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि राज्य में कानून व्यवस्था किस हद तक चौपट हो चुकी है. दीपक प्रकाश ने अवैध खनन, खनिज संपदाओं की खुलेआम तस्करी पर भी हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार में बालू एवं खनिज संपदाओं की  खुली लूट मची है, लूट से राजस्व परिवार के पास जा रहा है और सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. श्री प्रकाश ने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में राज्य सरकार की उदासीनता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दर्जनों योजनाओं पर हेमंत सरकार कुंडली मारकर बैठी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हो या हर घर जल योजना में नल से जल पहुंचाने का कार्य, सभी योजनाओं में झारखंड फिस्सडी राज्य बनकर रह गया है. सिमडेगा में मॉब लिंचिंग कर जिंदा जलाने का मामला हो या बरही में भीड़ द्वारा नौजवान रूपेश पांडेय की निर्मम हत्या. इन मामलों में राज्य सरकार के किसी भी मंत्री, नेताओं ने एक शब्द नही बोला. केवल तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली हेमंत सरकार भाषा विवाद को बढ़ाकर झारखंड को अशांत करने की साजिश कर रही है. भाजपा हिंदुस्तान में बोली जाने वाली सभी भाषा के प्रति एकसमान सम्मान का भाव रखती है. परंतु राज्य सरकार क्षेत्रीय भाषा की सूची में उर्दू को सभी जिलों में जोड़कर केवल वोट बैंक पॉलिटिक्स कर रही है. क्या उर्दू क्षेत्रीय भाषा है. दीपक प्रकाश ने मांग करते हुए कहा कि हेमंत सरकार एक भाषा नीति स्पष्ट करे और इसपर अविलंब निर्णय ले. हर दिन अपने निर्णय बदलने वाली सरकार और हर निर्णय से पीछे हटने वाली सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं. भाजपा कार्यकर्ता मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार की गलत नीति का विरोध हर स्तर से करेगी.

बोड़ाम में निर्दोष कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई से हुए अवगत: जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक में महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने बीते दिनों बोड़ाम मंडल के महामंत्री सुखदेव सिंह सरदार और अंगद सिंह सरदार पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जानकारी दी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ी है. उन्होंने मामले को उचित फोरम पर ले जाने का भरोसा दिया है.