बोकारो (BOKARO) - झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय गिरिडीह के पारसनाथ में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर में शामिल होने के क्रम में रविवार को फुसरो में रुके. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मौके पर अविनाश पांडेय ने कहा कि आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया जाएगा. इस चिंतन शिविर में संगठनात्मक मजबूत, राज्य में सरकार और संगठन के बीच समन्वय तथा अन्य समस्याओं समेत सभी विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. वहीं मौके पर मौजूद झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उराव से धनबाद और बोकारो जिले में भोजपुरी और मगही भाषा को सरकार की सूची से हटा दिए गए मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं.

रिपोर्ट : प्रकाश कुमार, बेरमो (बोकारो)