गिरिडीह (GIRIDIH) : झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा रविवार से गिरिडीह के पारसनाथ तीर्थ स्थान में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के द्वारा की जा रही है. वहीं इस चिंतन शिविर में पहुंचे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर आज भाजपा के लोग झारखंड में बचे है तो कांग्रेस सरकार की वजह से. वहीं देखा जाए तो पहले की तुलना में अब राज्य के लॉ एंड ऑर्डर में बहुत सुधार आया है. उन्होंने भाषा विवाद पर कहा कि बेवजह इस मुद्दे को हवा दी जा रही है. किसी RSS  माइंड के अधिकारी ने इसे डाला था क्योंकि यह मुद्दे पहले कभी था ही नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रभारी के पार्टी छोड़ने के बाद नए प्रभारी अच्छे काम कर रहे है. मौके पर इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा में रघुवर दास जैसे कई भ्रष्टाचारी नेता मौजूद है. अब सभी एक-एक कर जेल जाएंगे.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्युरो हेड, धनबाद