रांची(RANCHI): झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को मजबूत करने लिए रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप से झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण  और केन्द्रीय महासचिव भोला यादव सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे. बैठक में झारखंड राजद के 25 लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया.

25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

बैठक में झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि झारखंड में राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में  राजद को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में बूथ लेबल से राज्य स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए सभी राज्य और जिला के पार्टी पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया गया है कि इस वर्ष 25 लाख सदस्य बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान सिर्फ झारखंड में ही नहीं सभी राज्यों में राजद अपने संगठन को मजबूत करेगी. 

झारखंड में नई शक्ति के रूप में उभरेगी पार्टी

राजद के प्रधान महासचिव भोला यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे देश में राजद को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में झारखंड में भी सदस्यता अभियान शुरू करने को लेकर बैठक कर रणनीति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कम से कम 25 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पूरे राज्य में इस वर्ष 25 लाख सदस्य बनाने की जिम्मेवारी प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत मजबूत होगा तब जिला मजबूत होगा और जब जिला मजबूत हो जाएगा तो राज्य में पार्टी को मजबूती मिलेगी.   उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव में झारखंड में ज्यादा सीट जीत कर आएगी. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक राजद निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाला कल राजद का है.   

भाजपा से हाथ मिलाते तो आज बाहर होते लालू यादव  

राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ने जो लक्ष्य दिया है. उसपर खरे उतारने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि देश में अलग तरीके की राजनीति किया जा रहा है. आपस में एक दूसरे को लड़वा कर राजनीति किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजद ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम् करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को षड़यंत्र के तहत जेल भेज दिया गया. देश में सैकड़ों ऐसे लोग है जो हजारों करोड़ लेकर देश से भाग गए. उनपर सरकार मेहरबान है. उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव भाजपा से हाथ मिला लेते तो उन्हे जेल नहीं होती. लेकिन लालू यादव झुके नहीं. राजद गरीब गुरबों की पार्टी है.           

रिपोर्ट: समीर हुसैन,रांची