गिरिडीह (GIRIDIH) - गिरिडीह के मधुबन में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर मंगलवार का समाप्त हो गया. तीसरे दिन समापन समारोह में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि झारखंड के डीएनए में कांग्रेस है. भाजपा इस डीएनए को बर्बाद करने में लगी हुई है और चाहती है राज्य दिल्ली से नहीं बल्कि नागपुर से चले. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों की जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं ने मंत्री बनाया है. उनकी उपेक्षा हुई तो उन्हें हटा भी सकते हैं.  उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतांत्रिक देश में कई छोटे बड़े राज्य समावेशित हैं. जिस प्रकार गुलदस्ता में कई सुंदर फूल रहते हैं, इसका मतलब ये नहीं की खराब फूल को बाहर कर दिया जाए. इसके साथ कहा कि भाजपा चाहती है कि हर राज्य में आरएसएस की विचारधारा को बढ़ावा दिया जाए. दूसरी तरफ कांग्रेस की सोच है कि राज्य में हर जाति धर्म की अपना विचारधारा हो. इस चिंतन शिविर में 147 डेलीगेट शामिल हुए.

27 फरवरी से सदस्यता अभियान ऑनलाइन शुरू

कांग्रेस के चिंतन शिविर के समापन के बाद प्रभारी अभिनाश पांडे ने कहा कि चिंतन का लबोलुआब यह रहा कि एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार किया गया है. उसे लागू कराने के लिए एक संयुक्त समिति बनेगी. भाजपा के हर दांव को गठबंधन की सरकार विफल कर देगी. 27 फरवरी से सदस्यता अभियान ऑनलाइन शुरू होगा. उन्होंने स्वीकार किया कि जनता के साथ किए गए कई वादों को अभी पूरा नहीं किया जा सका है, लेकिन हम हरेक वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को कांग्रेस पूरी मजबूती देगी. हम झारखंड को लूटने नहीं देंगे.

रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह/दिनेश कुमार, गिरिडीह