धनबाद(DHANBAD) -  गिरिडीह के मधुबन में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के बाद झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने  बताया कि  एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनेगा और उसे क्रियान्वित करने या कराने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में एक समिति बनेगी.  यह समिति  झारखंड की जनता के दुख- दर्द ,परेशानियों से कैसे छुटकारा मिले, इस पर काम करेगी.  

घोषणा पत्र को पूरा करना तो हमारा धर्म है

साथ ही  चुनाव के पहले घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे , उन्हें पूरा कराना भी है ,क्योंकि वह पार्टी का संकल्प भी है और धर्म भी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को कैसे मान -सम्मान मिले, विस्थापन की समस्या कैसे दूर हो ,नौकरी के अवसर कैसे बढ़े , समन्वय के लिए बनी समिति इस पर काम करेगी.  प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में राज्य सरकार को अपदस्थ करने का कुचक्र कर रहे हैं ,इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि गठबंधन को पूरी तरह से मजबूत किया जाये.  21 सालों में 18 साल तो भाजपा वालों ने ही शासन किया लेकिन उन्होंने किया क्या.  प्राकृतिक संपदाओं की लूट हुई, भ्रष्टाचार हुआ , झारखंड के लोगों को तो कोई फायदा हुआ नहीं.  

झारखण्ड में कांग्रेस पार्टी विस्तार का मन बना चुकी है

उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी विस्तार करने का मन बना चुकी है और इसके लिए संगठन को मजबूत करने पर काम हो रहा है.  चुने हुए प्रतिनिधियों की यह जिम्मेवारी होती है कि वह अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक राहत कैसे पहुंचे, इसकी जिम्मेवारी ले.  संगठन विस्तार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तरों तक समन्वय समिति बनेगी और जिला स्तर के लोग भी शामिल रहकर यह देखेंगे कि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है अथवा नहीं.  27 फरवरी को सभी मुख्यालयों पर डिजिटल मेंबरशिप को गति देने के लिए काम किया जाएगा, कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को सम्मान मिले इसकी व्यवस्था की जाएगी.  एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को हम मजबूती तो देंगे लेकिन किसी लाचारी में नहीं. झारखंड में जल्द पंचायत चुनाव कराने और 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने को लेकर वे लोग अपने गठबंधन पार्टियों से बात कर इसे पूरा कराएंगे

राहुल गाँधी ने क्या कहा

चिंतन शिविर (20से 22) के आखिरी दिन मंगलवार को राहुल गांधी ने भी वर्चुअल तरीके से संबोधित किया.  उन्होंने कहा कि झारखंड का डीएनए और कांग्रेस पार्टी का डीएनए एक ही है.  झारखंड में कांग्रेस के लिए अपार संभावनाएं है.  उन संभावनाओं को तलाश कर जमीनी स्तर पर हमें काम करना होगा.  उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार में हमारे जो मंत्री शामिल हैं ,वह आइसोलेट नहीं रहे.  मंत्रियों को यह समझना होगा कि जो कार्यकर्ता उन्हें मंत्री बनाए हैं ,वह उन्हें कुर्सी से उतार भी सकते है.  झारखंड में कांग्रेस का यही संदेश है कि  जात ,पात, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर निचले स्तर के लोगों तक पार्टी पहुंचे.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद