दुमका (DUMKA) - संथाल परगना प्रमंडल झामुमो का गढ़ माना जाता है. झामुमो के गढ़ में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो दुमका पहुंचे. बता दें कि हाल के ही दिनों में उन्हेंने पार्टी से त्यागपत्र दिया है. यहां पहुंचकर शुक्रवार को उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता का आयोजन परिसदन में किया गया.
सभी पार्टियों पर साधा निशाना
प्रेस वार्ता के दौरान अमित महतो ने ना केवल झामुमो बल्कि कांग्रेस, राजद, बीजेपी और आजसू पर जमकर निशाना साधते हुए इन सभी पार्टी को झारखंड का गद्दार बताया. उन्होंने कहा कि संथाल परगना वीर शहीदों की धरती है और साहिबगंज के भोगनाडीह पहुंचकर आज वे वीर शहीद सदो कान्हू से आशीर्वाद लेंगे, जहां प्रतिज्ञा सभा का आयोजन होगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो झारखंडियों के हित की बात नहीं करेगा अमित महतो उसके साथ कदापि नहीं जा सकते.
भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा झारखंड
उन्होंने कहा कि बड़े भाई हेमंत सोरेन गुरुजी शिबू सोरेन के आदर्श और सिद्धांतों को भूल चुके हैं. गुरुजी हमेशा से ही झारखंड की सुन्दर भूमि और झारखंड वासियों का हित चाहते थे. उनका सपना था कि झारखण्ड की भूमि सुन्दर और सुरक्षित बने. लेकिन वर्त्तमान सरकार केवल अपनी जेब भरने में लगी है. ऐसे में गुरुजी के नक़्शे कदम पर चलते हुए उनके सपने को पूरा करने का काम करेंगे. इस दौरान वे उन सभी के साथ आगे बढ़ेंगे जो झारखंड के हितों के लिए काम करना पसंद करते हैं. इस रास्ते पर चल कर वे एक दिन ज़रूर सुंदर झारखंड, भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड और झारखंड के लोगों के लिए रोज़गार का निर्माण करेंगे.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments