रांची (RANCHI) - राज्य में विधानसभा का बजट सत्र चालू है. सत्र के चौथे दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया. बजट को लेकर वित्त मंत्री काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर अलग अलग विधायकों के अलग अलग राय और प्रतिकिया सामने आ रही हैं. जहां झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह ने इस बजट को उंचाइयों वाला बताया. वहीं धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने पेश किये गए बजट को निराशाजनक बताया.

पूर्णिमा सिंह ने क्या कहा

झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह ने  पेश किए गए बजट पर कहा कि यह बजट पिछले दो सालों के कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. हालांकि विधानसभा के आने वाले दिनों में इस पर विचार रखे जाएंगे. गरीबों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की बात पर इन्होंने कहा की पिछली सरकार ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था, और कांग्रेस सरकार ने इसकी तरफ बहुत ध्यान दिया है.  

राज सिन्हा ने क्या कहा

राज सिन्हा ने कहा कि बजट में सरकार ने क्या करना चाहा है, इसका कुछ पता नहीं चल पाया. उन्होंने इस बजट को पंडित जी का दक्षिणा बताते हुए कहा कि इस बजट को सुन कर उन्हें हंसी आ गयी. बजट में न तो महिलाओं के विकास की बात है, न ही छात्रों के हित के लिए कुछ नज़र आ रहा है. इसके अलावा सरकार ने राज्य के संरचात्मक विकास के तरफ तो ध्यान ही नहीं दिया है. आगे उन्होंने ने कहा  कि ये चढ़ावे की सरकार है जो अपने लोगों से रोज़गार, एयर एम्बुलेंस और बेटर मेडिकल फैसिलिटी की बात तो करती है, लेकिन उन्हें पूरा करने की दिशा में काम नहीं रही है.