रांची(RANCHI): भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार केवल बहाने बनाने में विश्वास करती है,काम कुछ नहीं कर रही. मरांडी ने आज पेश बजट पर कहा कि पिछले बजट और अनुपूरक की राशि जोड़ने पर जो आंकड़ा आता है,वहीं इस बजट में फिर से सजाकर रख दिया गया है. कहा कि जनता को इससे विश्वास उठ चुका है. जनता परिणाम चाहती है जो कहीं दिखता नही.कहा कि राज्य में सड़क,बिजली,पानी,चिकित्सा व्यवस्था सब का अभाव है. आदिवासियों को सुअर,मुर्गी,बकरी ख़रीदने के नाम पर केवल दिखावे के चेक देकर बहलाया जा रहा,खाते में कोई राशि ट्रांसफर नहीं हो रही. कहा विधवा ,वृद्धावस्था पेंशन सब रूका हुआ है.उन्होंने बजट में 1000 किलोमीटर सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर कहा कि यह सुनने में बड़ा लग रहा परंतु एक विधानसभा क्षेत्र में 10 ..12किलोमीटर सड़क से क्या होने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बजट की घोषणाओं का वही हाल होगा जो रोजगार भत्ता, कृषि ऋण माफी योजना का हुआ.
बजट का वही हश्र होगा, जो रोजगार भत्ता और कृषि ऋण माफी योजना का हुआ : बाबूलाल

Recent Comments