रांची(RANCHI): आजसू की ओर से स्थानीय नीति को लेकर विधानसभा का घेराव करने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. 7 मार्च को आजसू सुप्रीमो एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, पार्टी के विधायक लंबोदर महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर रांची के नगड़ी थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ यह एफआईआर विधानसभा की सुरक्षा में तैनात दंडाधिकारी एवं मांडर बीडीओ सुलेमान अंसारी के द्वारा दर्ज करवाया गया है.
1932 खतियान के मुद्दे पर आजसू द्वारा किया गया था विधानसभा घेराव
आजसू की ओर से 1932 के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की मांग को लेकर 7 मार्च को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम किया गया था. इस कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने कई एहतियाती कदम उठाए थे. प्रशासन ने आजसू के नेताओं को बांड भरने के लिए कहा था. इसके अलावा राजधानी रांची में प्रवेश करने के अभी मार्गो पर जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई थी. विपक्षी विधायकों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा था कि रास्ते में कई जगहों पर पुलिसकर्मियों ने रोककर उनकी भी जांच की है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में भी कई विधायकों ने यह मामला उठाया था.
Recent Comments