रांची (RANCHI) - बुधवार को भाजपा कार्यालय, रांची में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया भी मौजूद रहे.

भाजपा के जनांदोलन के कारण घुटने टेकेगी वर्त्तमान सरकार - दीपक प्रकाश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने  बताया कि इस बैठक में आगामी पंचायत चुनाव और जनांदोलन पर चर्चा हुई. पंचायत चुनाव को लेकर एक रोड मैप तैयार किया गया, जिसमें पंचायत चुनाव होने में विलम्ब न हो, इस पर खास ध्यान दिया जाएगा. भाजपा की कोशिश रहेगी कि इस बार पंचायत चुनाव समय पर और उचित तरीके से हो. वहीं उन्होंने बताया कि भाजपा जल्द ही जनांदोलन करेगी, इसको लेकर भी बैठक में रणनीति बनाई गई. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी की सरकार के कार्यकाल में राज्य की कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई हैं. हर तरफ बेरोज़गारी हैं. विकास बाधित हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भाजपा जनांदोलन करेगी जिसने जनहित के मुद्दों को सामने रखा जाएगा और इस जनांदोलन के बाद सरकार को अपने घुटने टेकने ही पड़ेंगे.

4 राज्यों में भाजपा की सरकार बनने का दावा

झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने आगामी चुनाव में 4 राज्यों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया जिसमें उत्तरप्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा शामिल हैं. मौके पर उन्होंने असम की नगरवासी को धन्यवाद और अभिनन्दन देते हुए कहा कि  असाम और झारखंड भाजपा में जो गठबंधन हुई थी वो सफर रही. इसी गठबंधन के कारण भाजपा की 80 में से 76 म्युनिसिपल बोर्ड के जीत हुई हैं. अब भाजपा एक जनांदोलन का आयोजन करेंगी, जिसके चर्चा इस बैठक में की गई.

रिपोर्ट : प्रकाश तिवारी, रांची