टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - पांच राज्यों के करीब 1200 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार सुबह मतगणना शुरू हुई. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में, मणिपुर में दो चरणों में और अन्य तीन राज्यों में एक-एक चरण में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान हुआ. रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फिर भगवा रंग लहराया. वहीं उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर मे भी बीजेपी का पंचम कायम है.
अब की बार पंजाब भी 'आप' के साथ
दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने लोगों के मन में आप के प्रति विश्वास बनाया है. आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्डा ने कहा कि उड़ता पंजाब से जाने जाना वाला पंजाब अब 'उठता पंजाब' से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश की अगर बात की जाए तो असली गेम तो मायावती ने खेला है. मानो जैसे भाजपा के सीक्रेट पत्ते के तौर पर बहनजी ने इस चुनाव के खेल को बहुत शांति से खेला है. तभी तो कहीं प्रचार नहीं किया. केवल सपा गठबंधन के वोट काटे जिसका असली फायदा भाजपा को मिला है.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments