रांची (RANCHI) : झारखंड में तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा हो गई है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका एलान किया गया . इस मोर्चा का नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है इसमें निर्दलीय विधायक सरयू राय, आजसू के सुदेश महतो, लंबोदर महतो और एनसीपी के कमलेश सिंह, बरकट्टा विधायक के अमित यादव शामिल हैं.
झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के विधायक सोमवार को स्पीकर से मुलाकात करेंगे. मोर्चा के सदस्यों को सदन में एक साथ बैठने की व्यवस्था कराने की मांग करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा विधानसभा में एक साथ राज्य के हित में सवाल उठाएगा. सुदेश महतो ने पत्रकारों से बात कर कहा कि फिलवक्त चुनाव एक साथ लड़ने पर कोई फैसला नहीं हुआ है. वहीं सरयू राय ने कहा कि सुदेश महतो अधिकृत रूप से मोर्चा का नेतृत्व करेंगे.
Recent Comments