कोलकाता ( kolkata) - प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके बिहारी बाबू यानी शत्रुधन सिन्हा को तृणमूल कांग्रेस यानी TMC ने प्रत्याशी बनाया है. वे आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे. मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके पूर्व भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो बालीगंज से विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे.
यह घोषणा खुद पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की.प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के नेता थे और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
भारत निर्वाचन आयोग ने 12 मार्च को कई सीटों पर लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है. बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट, बालीगंज विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल पर वोट डाले जाएंगे. 16 अप्रैल को मतगणना होगी.अन्य राज्यों में भी कुछ विधानसभा सीट को भरने के लिए उप चुनाव होंगे.इनकी भी घोषणा की गई है.
Recent Comments