जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) -     पिछले दो दिनों से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड का राजनीतिक पारा गर्म कर रखा है और आज रविवार तक यही सिलसिला जारी है.आज दिल्ली एयरपोर्ट पर सरयू राय की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है.सरयू राय ने खुद अपने ट्वीटर पर फोटो डालकर लिखा कि एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई.केजरीवाल अमृतसर में रोड शो के लिए जा रहे थे.कई विषयों पर बात हुए.कई स्मृतियाँ ताज़ा हुईं.सरयू राय ने लिखा कि अमृतसर के लिए निकलने से पहले केजरीवाल ने उन्हें अगली बार औपचारिक भेंट के लिए आमंत्रित किया.
  दरअसल इस फोटो ने पहले से ही गर्म झारखंड के राजनीतिक पारे की तपिश और बढ़ा दी है.दो दिन पहले ही सरयू राय ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, एनसीपी के कमलेश सिंह, अमित यादव और लंबोदर महतो के साथ मिलकर झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा का गठन किया है जिसे राज्य में तीसरे मोर्चे के रुप में देखा जा रहा है. इसके अलावा सरयू राय ने झारखंड पहुंचे बिहार के मंत्री सह वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी से भी मुलाकात की जो सुर्खियां बनीं क्योंकि सहनी झारखंड में अपनी पार्टी की शुरुआत को लेकर पहुंचे थे.

इन सभी घटनाक्रमों को लोग जोड़कर देख रहे हैं और संभावना जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी के साथ इस तीसरे मोर्चे का आगामी विस चुनाव 2024में गठजोड़ हो सकता है.राज्य में हेमंत सरकार से उनके ही गठबंधन की कांग्रेस नाराज़ चल रही है जिससे सरकार के स्तर पर अक्सर कई विषयों पर विरोधाभास नज़र आता है.कानून व्यवस्था से लेकर अन्य मुद्दों पर जनता की नाराज़गी के बावजूद विपक्षी भाजपा कुछ खास नहीं कर पा रही है.एक भाजपाई ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि झारखंड  भाजपा में सभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं और संगठन की चिंता किसी को नहीं.अक्सर विपक्ष का रोल भी सरयू राय निभाते नज़र आते हैं.
   हालांकि झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा के गठन के बाद यह कयास लगाए गए कि पूर्व सीएम रघुवर दास को राज्यसभा सांसद बनाए जाने से रोकने के लिए सरयू राय ने यह पहल की लेकिन आज की केजरीवाल के साथ की तस्वीर बता रही है कि बात इससे भी कहीं आगे की है और पिक्चर अभी बाकी है.