देवघर(DEOGHAR): झारखंड में सत्तापक्ष इतना मजबूत है कि सदन में विपक्ष कहीं दिखता ही नही. यही कारण है कि सत्तापक्ष द्वारा मनमानी लगातार की जा रही है. सदन में सत्तापक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जॉइंट फ्रंट यानी लोकतांत्रिक मोर्चा बनाया गया है. अब इस मोर्चा द्वारा राज्यहित में सत्तापक्ष को घेरने का काम किया जाएगा. ये बातें देवघर में आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बाबूलाल जी को विधायक दल का नेता तो बना दिया गया, लेकिन उन्होंने कभी सदन में राज्यहित में कोई बात उठाई? 

आजसू पार्टी के जिला सम्मेलन में शामिल हुए कई पार्टी पदाधिकारी

दरअसल, देवघर में आजसू पार्टी का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ और इसी सम्मेलन में पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए थे. आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाया है. इन्होंने हेमंत सरकार को वादाखिलाफी की सरकार बताया और जल्द से जल्द अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए घोषणाओं को जमीन पर उतारने की मांग की है. खासकर 1932 के आधार पर स्थानीय नीति को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है. पार्टी सम्मेलन में शामिल होने आयी केंद्रीय सचिव शालिनी गुप्ता ने पार्टी मजबूती पर विशेष ध्यान देने की अपील कार्यकर्ताओं से की है. इनके अनुसार पार्टी को जमीन से जोड़ते हुए मजबूत करने का आग्रह किया है. इस सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. 
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर