रांची (RANCHI) - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपने एग्रिको स्थित आवास पर जमकर होली खेली. रघुबर दास ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रंग गुलाल उड़ा कर और होली के गीतों पर ठुमके लगाते हुए लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. वही पूरा इलाका होली के रंग में डूब गया.

बता दें कि 2 वर्ष के बाद यह मौका मिला है कि लोग एकत्रित होकर होली के रंग का भरपूर मजा ले सकें.  झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि इस बार की होली काफी अहम है, जिस तरह हाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद चार राज्यों में भगवा रंग लहरा रहा है, वैसे ही आने वाला समय मे पूरे देश में भगवा रंग लहराएगा और जो कुछ राज्य बचे हैं, उन राज्यों में भी अब भगवा रंग चढ़ने लगा है.

साथ ही द कश्मीर फाइल्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रघुवर दास ने कहा कि 30 वर्षों तक इस मुद्दे को दबा के रखा गया, और इस फ़िल्म में बताया गया है कि हिंदू और कश्मीरी पंडितों के साथ कैसे अन्याय हुआ था उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के माध्यम से अब जनता जाग चुकी है और यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इसी के साथ पूर्व सीएम ने देश और राज्य की जनता को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.