रांची ( RANCHI) / जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) - रांची के सुखदेनगर थाना के हरमू परम चौड़ा छात्रावास में बुधवार को जानकारी लेने पहुंचे सिसई के झामुमो विधायक जिगा सुसारण होरो ने आपा खोते हुए महिला थानेदार ममता कुमारी को ही धमका दिया.होरो ने कहा--ज्यादा होशियार मत बनो नहीं तो बंधक बना देंगे.उनका ये वीडियो वायरल होते ही चौतरफा आलोचना हो रही है.विपक्षी भाजपा ने प्रतिक्रिया स्वरुप तीखा हमला किया है.पार्टी का पक्ष रखते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने घटना की तीव्र निंदा की है.उन्होंने ट्वीट करते हुए हेमंत सरकार से सवाल पूछा है और कार्रवाई की मांग की है.कुणाल षाडंगी ने अपने ट्वीट को राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है.कुणाल षाड़ंगी ने लिखा है---"एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ ये कैसा बेहूदा व्यवहार है @HemantSorenJmm जी?सड़क छाप छिछोरे वाले शब्दों के इस्तेमाल की हिम्मत इसलिए कि माननीय शब्द लगा है नाम पर.जनहित के मुद्दों पर ये हिम्मत नहीं दिखती."
वहीं सोशल मीडिया पर आम लोग भी इस घटना की खूब निंदा कर रहे हैं.
पूरा मामला क्या है?
दरअसल बुधवार को सुखदेवनगर हरमू परम छात्रावास में तोड़ फोड़ की घटना हुई थी.मामले की जानकारी लेने के लिए गुरूवार को वहां मांडर विधायक बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और सिसई के झामुमो विधायक जिगी सुसारण होरो अन्य लोगों के साथ पहुंचे.इस दौरान होरो ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि आरोपियों को कब गिरफ्तार किया जाएगा? मौके पर मौजूद महिला थाना प्रभारी ममता कुमारी को विधायक होरो ने कहा--आप किस चीज़ की ड्यूटी करते हो?"आप क्या चाहते हो कि छात्रावास के बच्चे बदमाश बन जाएं?आपलोगों को तकलीफ होता है कि झारखंडी बच्चा पढ़ लिखकर आगे बढ़ जाएगा.आपको रात में फोन किए थे, किस स्तर पर बात कर रही थीं आप?इस पर थाना प्रभारी ने कहा-सर रात को यहीं पर थे.इसके बाद विधायक अपना आपा खो बैठे और कहने लगे----सुनो होशियार बनने की कोशिश मत करो नहीं तो यहीं बंधक बना देंगे.पढने के लिए जगह नहीं मिलेगा तो लड़के मजबूरी में उग्रवादी बन जाएंगे.जब छात्रावास का मामला कोर्ट में है तो ठीक से रहिए.आप छापेमारी कर रही हैं आपका ही छापेमारी करवा देंगे.ठीक से रहिए, हम रंग में आ गए तो होली में रंग चढ़ गया तो अच्छा से हम आपको रंग से नहा देंगे..होशियारी से रहो छेड़ो नही, अगर यूथ को छेड़ोगे तो पागल कर देंगे रांची को.आप ड्यूटी कर रही हो तो ड्यूटी ठीक से निभाओ.हम आपको इज्ज़त और सम्मान देते हैं लेकिन ऐसा मत कीजिए.
Recent Comments