जम्मू- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया है. 73 साल के गुलाम नबी आजाद केंद्र की मनमोहन सरकार में संसदीय कार्य मंत्री भी रहे हैं .2005 से 2008 तक वे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
गुलाम नबी आजाद भारतीय राजनीति के एक ऐसे राजनेता रहे हैं जिनका सम्मान विपक्ष भी करते रहे हैं. उनके राजनीतिक अनुभव और विचार की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं .गुलाम नबी आजाद फरवरी 2021 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं .विपक्ष के नेता के रूप में मोदी सरकार के कामकाज पर उनका विश्लेषणात्मक विचार और मंतव्य काफी महत्वपूर्ण रहा है
जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने राजनीतिक के विद्रोह चेहरे पर अपने विचार रखे और उन्होंने कहा कि रे समाज सेवा में लगे रहना चाहते हैं. उन्हें कभी-कभी यह दर्द होता है कि लोग नेताओं को राजनीतिक रूप से एक संवेदनशील इंसान समझते हैं या नहीं. यह एक विडंबना है इस कार्यक्रम में गुलाम नबी आजाद को सम्मानित भी किया गया.
Recent Comments