टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बुधवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सदन ने हजारीबाग के चिरुडीह की घटना में अपने परिवार को शामिल किये जाने का मुद्दा उठाया. इससे पहले चिरुडीह कांड पर न्यायालय के फैसले के खिलाफ अंबा प्रसाद विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठी. बाद में स्पीकर ने विधायक इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय और बंधु तिर्की को अम्बा प्रसाद को सम्मान के साथ सदन में लाने का निर्देश दिया.
"क्या धरने पर बंदूक लिए बैठी थीं मेरी मां"
सदन में आते ही विधायक ने बहुत भावुक होते हुए घटना की चर्चा की. कहा कि चिरुडीह में जब धरना प्रदर्शन हो रहा था तब उनकी मां निर्मला देवी धरने में बैठी थी. उस समय भड़की हिंसा में चार लोग मारे गए थे. बाद में एक सुनियोजित तरीके से एक ऐसी डायरी बना दी गई जिसमें मेरे पूरे परिवार को निशाना बनाया गया. विधायक ने सदन से मांग की कि एक सीटिंग जज की अध्यक्षता में पूरे मामले की जांच कराया जाये. अम्बा प्रसाद ने कहा कि एक साजिश के तहत उनके परिवार को फंसाया जा रहा है. प्रश्न किया कि क्या पूर्व विधायक निर्मला देवी के हाथ में बंदूक था. कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. मुझे न्याय चाहिए. इस पर स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि इस विषय को वे संज्ञान में लें.
Recent Comments