रांची (RANCHI) : झारखंड में जल्द ही राज्यसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में सभी की कोशिश  अपने-अपने प्रत्याशियों को राज्यसभा भेजने की है. कुछ दिनों पहले ही राज्य में एक तीसरे मोर्चे का भी गठन हुआ है जिसका नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है. इस मोर्चा में सुदेश महतो, कमलेश सिंह, सरयू राय, लंबोदर महतो और अमित कुमार जाधव शामिल हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरा मोर्चा राजसभा चुनाव को लेकर भी कुछ तैयारी में लगा हुआ है. जब इस बारे में सुदेश महतो से पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि यहां हमेशा हल्की बात होती है. हल्के लोग हैं. अगर राज्य सभा चुनाव आ रहा है तो अच्छी बात है कि हम पांच मिलकर किसी को जीता सकते हैं.

राज्यसभा की दो सीट पर होने हैं चुनाव

बता दें कि राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में झारखंड में दो सीटों के लिए चुनाव होगा. फिलहाल, दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार राज्यसभा से रिटायर होने वाले हैं. विधानसभा में मौजूदा संख्या बल की बात करें तो  भाजपा अपने दोनों सीटों पर कब्जा बरकरार नहीं रख पाएगी. इसमें से एक सीट सत्ता पर काबिज गठबंधन यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के खाते में जाएगी. इसी के मद्देनजर तीसरे मोर्चे की कुछ तैयारियों का अंदेशा लगाया जा रहा है.